छत्तीसगढ़ ज्ञान सभा (विक्रम संवत) – 2082
स्वर्णिम युग की ओर एवं विकसित भारत @2047
राष्ट्रीय शिक्षा नीति – कार्यान्वयन, अवसर एवं चुनौतियाँ
छत्तीसगढ़ ज्ञान सभा 2082 एक प्रतिष्ठित दो दिवसीय शैक्षणिक एवं बौद्धिक संगोष्ठी है, जिसका संयुक्त आयोजन शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, नई दिल्ली; छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग, भोपाल; तथा श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल विश्वविद्यालय, भिलाई द्वारा किया जा रहा है। यह सभा शिक्षा, संस्कृति, नवाचार एवं राष्ट्र निर्माण से जुड़े विद्वानों, शिक्षाविदों, नीति-निर्माताओं तथा शोधकर्ताओं को एक साझा मंच प्रदान करती है।
इस ज्ञान सभा का प्रमुख उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के प्रभावी एवं व्यावहारिक कार्यान्वयन पर गहन एवं सार्थक संवाद स्थापित करना है। इसमें भारतीय ज्ञान परंपराओं, भारतीय मूल्यों एवं संस्कृति पर आधारित शिक्षा, कौशल विकास, बहुविषयक शिक्षा प्रणाली तथा समग्र और समावेशी शिक्षा के विभिन्न पहलुओं पर विशेष चर्चा की जाएगी।
साथ ही, यह मंच विकसित भारत @2047 के लक्ष्य की प्राप्ति में शिक्षा की भूमिका को रेखांकित करेगा तथा यह विचार करेगा कि किस प्रकार मूल्य-आधारित, नवाचार-प्रधान और भारतीय संदर्भों से जुड़ी शिक्षा प्रणाली एक सशक्त, आत्मनिर्भर एवं वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी राष्ट्र के निर्माण में योगदान दे सकती है।
Download Gyan Sabha 2082 Brochure: Click Here